IND vs ENG: इस साल ऋषभ पंत द्वारा खेले गए टेस्ट मैचों में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर, यहां देखें आंकड़े
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) फिलहाल इंग्लैंड (England) में टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही हैं. लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में मिली हार के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया महज 78 रन ही बना पाई. तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी अब तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं किया हैं.  ENG vs IND 3rd Test Day 4: लीड्स टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद Joe Root ने कहा- इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया

बता दें कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कुछ समय पहले तक वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन साल 2021 पंत के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बना. ऑस्ट्रेलिया दौरा ऋषभ पंत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. कुछ समय से ऋषभ पंत ने टेस्ट मैचों में कुछ जबरदस्त मैच जिताऊं पारियां खेली, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर एक बार फिर वो खराब फॉर्म में चल रहे हैं.

इस साल ऋषभ पंत ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 टेस्ट उन्होंने इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेले, 2 ऑस्ट्र्रेलिया में खेले गए और एक टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान खेला. पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था. लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली हैं.

इस दौरान पंत ने पंत ने इस साल टेस्ट में 4 अर्धशतक और एक शतक जमाया हैं. पंत ने अब तक 560 रन बनाए हैं. इस बीच उनका औसत 56 का रहा और उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन और दूसरी पारी में 88 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाए.

वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 67 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 36 रन और दूसरी पारी में 118 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए. वहीं, दूसरी टेस्ट के पहली पारी में 29 गेंदों में 23 रन और दूसरी पारी में 138 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 89* रन ठोके. पंत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने 7 टेस्ट मैचों में 358 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं.

इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं. चौथे टेस्ट में पंत का बल्ला चला तो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करे.