India vs England 5th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20I श्रृंखला का पांचवां एवं निर्णायक मुकाबला 20 मार्च को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम का सीरीज पर कब्जा होगा. दोनों टीमें फिलहाल इस श्रृंखला में 2-2 की बराबरी पर चल रहे हैं. ऐसे में बात करें निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम किन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है तो वो इस प्रकार है-
रोहित शर्मा और ईशान किशन कर सकते हैं पारी की शुरुआत:
इंग्लैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला में लगातार फ्लॉप हो रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की जगह पांचवें T20I मुकाबले में कप्तान विराट कोहली युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. राहुल अपनी पिछली चार पारियों में महज 15 रन बना सके हैं. वहीं किशन ने अपने डेब्यू T20I मुकाबले में ही 56 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा का नाम कन्फर्म नजर आ रहा है.
कप्तान कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी:
मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली समेत सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के कंधो पर रहेगी. कप्तान कोहली ने इस सीरीज में अबतक जहां चार पारियों में 151 रन बनाए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव ने दो मैच की एक पारी में 57, श्रेयस अय्यर ने चार पारियों में 121 और ऋषभ पंत ने भी इतने ही पारियों में 102 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी ऋषभ पंत के उपर रहेगी. इसके अलावा ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है
इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:
भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने अबतक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा ठाकुर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं. वहीं टीम में प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर एक बार फिर राहुल चाहर को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng ODI Series 2021: इन 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलना चाहिए था मौका
इस प्रकार हो सकती है प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर.