IND vs ENG 4th Test: रांची में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में राहुल द्रविड़ को छोड़ सकते हैं पीछे
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार यानी 23 फरवरी से रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. ये मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand State Cricket Association International Cricket Stadium) में खेला जाने वाला ये मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी अहम रहने वाला है. रोहित शर्मा की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में पर कब्जाी करने पर रहने वाली है. वहीं, इस मुकाबले को जीतकर रोहित शर्मा एक खास लिस्ट में मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ सकते हैं.

रांची में रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई ली हैं. वहीं, बतौर कप्तान ये टेस्ट मैच रोहित शर्मा की 8वीं टेस्ट जीत थी. इसी के साथ रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली हैं. IND vs ENG: ध्रुव जुरेल को रांची टेस्ट के दौरान एमएस धोनी से मिलने की उम्मीद, कहा- मैंने हमेशा उनसे कुछ नया सीखा

राहुल द्रविड़ के नाम 25 टेस्ट में 8 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है. अब कप्तान रोहित शर्मा के पास इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ की पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. रोहित शर्मा रांची टेस्ट को जीतकर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे और सुनील गावस्कर की बराबरी भी कर लेंगे. सुनील गावस्कर ने भारत के लिए बतौर कप्तान 9 टेस्ट जीते थे.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान

विराट कोहली- 40 जीत

एमएस धोनी- 27 जीत

सौरव गांगुली- 21 जीत

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 14 जीत

सुनील गावस्कर- 9 जीत

राहुल द्रविड़- 8 जीत

रोहित शर्मा- 8 जीत*

रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

बता दें कि रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने अभी तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को एक मैच में जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है. रांची में टीम इंडिया ने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. दोनों टीमों के बीच यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. वहीं, इस मैदान में टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया था.

टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.