IND vs ENG 3rd Test: विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, आज बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि कप्तान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 23,000 रन पुरे करने से महज 11 रन दूर हैं. किंग कोहली ने अब तक 437 मैचों में 22,989 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बनाए हैं. जहां सचिन के नाम सर्वाधिक 34,357 जबकि द्रविड़ के नाम 24,208 रन दर्ज हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिया हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 180 गेंद में 15 चौके की मदद से 91 और कप्तान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 94 गेंद में छह चौके की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अब भी मेजबान टीम से पहली पारी के आधार पर 139 रन पीछे है. ENG vs IND 3rd Test Day 3: लीड्स टेस्ट में छा गए चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली, तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म

विराट कोहली लीड्स टेस्ट के पहली पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए. दूसरी पारी में विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. बता दें कि कप्तान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 23,000 रन पुरे करने से महज 11 रन दूर हैं. किंग कोहली ने अब तक 437 मैचों में 22,989 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बनाए हैं.

जहां सचिन के नाम सर्वाधिक 34,357 जबकि द्रविड़ के नाम 24,208 रन दर्ज हैं. फिलहाल विराट कोहली सातवें स्थान पर काबिज हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने और जैक्स कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा रन बनाए हैं.

इसके अलावा बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 41 शतक जड़े हैं. अगर इस मैच में वह शतक जड़ते है तो वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (41 शतक) को पछाड़कर बतौर कप्तान इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं और यही वजह है कि उनके बल्ले से नवंबर 2019 के बाद एक भी शतकीय पारी नहीं निकली है. लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.

Share Now

\