IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: विशाखापट्टनम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, पिच पर किसे मिलेगी मदद? यहां जानें पिच रिपोर्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.

टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. IND vs ENG 2nd Test Playing XI: पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगा भारत, दूसरे मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम ने केवल दो टेस्ट की मेजबानी की है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी के बिना ही मैदान पर उतरेगी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल पहला टेस्ट खेले थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया को हैदराबाद की हार का बदला लेना आसान नहीं रहने वाला है.

पिच रिपोर्ट

वाइजैग की पिच के बारे में मैच से पहले अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. वाइजैग की पिच पर अबतक केवल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 478 रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत 343 रहा हैं. वहीं, तीसरी पारी का 263 और चौथी पारी का 174 रहा है. दोनों टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं. वाइजैग की पिच एक स्पॉट पिच रहती है, जिसे बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है.

टीम इंडिया ने विशाखापटनम में अपना पहला टेस्ट साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 246 रन से जीत दर्ज की थी. यह अब तक इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम का इकलौता टेस्ट है. इसके बाद साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 203 रन से जीत हासिल की थीं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.