IND vs ENG 2nd Test Playing XI: पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगा भारत, दूसरे मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी.

पिछली 10 टेस्ट पारियों में टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद शुभमन गिल ने नंबर तीन पर खेलने का फैसला किया था. तीन नंबर पर खेलते हुए शुभमन गिल ने 9 पारियों में एक भी अर्धशतक भी नहीं जड़ा है. Team India Reached Vizag: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए विशाखापत्तनम पहुंचीं टीम इंडिया, देखें यात्रा की खुबसूरत वीडियो

हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठा सकती है. ऐसे में शुभमन गिल की जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली नहीं हैं. विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया था. वहीं दूसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल की जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी शानदार लय में नजर आ रहे हैं. रजत पाटीदार ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 151 रनों की जबरजस्त पारी खेली थी.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.