Ind Vs Eng 2nd Test 2021: घरेलू मैदान पर Ravichandran Ashwin का तहलका, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से दी शिकस्त

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट सेना ने इंग्लैंड को 317 रनों से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत द्वारा मिले 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 164 रनों पर ऑल आउट हो गई.

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट सेना ने इंग्लैंड को 317 रनों से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारत द्वारा मिले 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 164 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दूसरी पारी में ऑलराउंडर खिलाड़ी  मोइन अली (Moeen Ali) ने 43 रन की सर्वाधिक पारी खेली. अली ने अपनी इस पारी के दौरान 18 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और पांच छक्के लगाए.

मोइन अली के अलावा इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने 42 गेंद में चार चौके की मदद से 25, डोम सिबली ने 25 गेंद में तीन, डैन लॉरेंस ने 53 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 26, जैक लीच ने एक गेंद में शून्य, कप्तान जो रूट ने 92 गेंद में तीन चौके की मदद से 33, उपकप्तान बेन स्टोक्स ने 51 गेंद में आठ, ओली पोप ने 20 गेंद में एक चौका की मदद से 12, विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स ने नौ गेंद में दो, ओली स्टोन ने पांच गेंद में शून्य और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद पांच रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng 2nd Test 2021: ऋषभ पंत का जवाब नहीं, पलक झपकते ही डैन लॉरेंस को लौटाया पवेलियन, अश्विन भी रह गए सन्न..देखें Video

भारत के लिए दूसरी पारी में अपना डेब्यू टेस्ट मुकाबला खेल रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 21 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 60 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. उन्होंने मेहमान टीम के कप्तान जो रूट समेत, डोम सिबली, जैक लीच, ओली पोप और ओली स्टोन को अपना शिकार बनाया.

अक्षर पटेल के अलावा टीम के लिए पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में भी 18 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 53 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए. अश्विन ने दूसरी पारी में रोरी बर्न्‍स, डैन लॉरेंस और उपकप्तान बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया. बता दें कि अश्विन ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में बल्ले से कुल 119 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने कुल आठ सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng 2nd Test Day 3: तीसरे दिन का खेल समाप्त, मैच के दौरान अश्विन और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड

अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के अलावा टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने दो सफलता प्राप्त की. यादव ने इंग्लैंड के विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फॉक्स और मोइन अली को आउट किया.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\