![IND vs ENG 2nd Semi-Final: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े IND vs ENG 2nd Semi-Final: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/06/Indian-National-Cricket-Team-vs-England-National-Cricket-Team-1-380x214.jpg)
T20 World Cup 2024 IND vs ENG: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के साथ खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में आज यानी 27 जून को रात आठ बजे से खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा. वहीं पहला सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के बीच खेला जाएगा.
मौजूदा सीजन में अब तक अजेय रही टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं गत विजेता इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में प्रवेश करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. IND vs ENG, 2nd Semi-Final: भारत बनाम इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश की आशंका, गुयाना के वेदर पर आया नया अपडेट
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो टीम इंडिया ने साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है.
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 20 मैचों में 39.93 की औसत और 135.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 34.16 की औसत और 138.98 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं. युजवेंद्र चहल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 14 विकेट अपने नाम किए हैं.
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए हैं. जोस बटलर ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 21 पारियों में 145.25 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए हैं. जोस बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 15 मैचों में 131.85 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 133.84 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने टीम इंडिया के खिलाफ 25.42 की औसत से 21 विकेट लिए हैं. क्रिस जॉर्डन के अलावा आदिल राशिद ने 7.52 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 4 मुकाबलों में आपस में भिड़ी हैं दोनों टीमें
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के बीच चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं. साल 2007 के सीजन में टीम इंडिया ने 18 रन से जीत दर्ज की थी. उस मैच में युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे. इसके बाद साल 2009 में इंग्लैंड ने 3 रन से मैच जीता था. वहीं, साल 2012 के सीजन में टीम इंडिया ने 90 रन से जीत दर्ज की थी. साल 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.