ICC T20 World Cup 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) के बीच आज यानी 15 जून को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 33वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं. टीम इंडिया के पास कनाडा के खिलाफ अपनी गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा. कनाडा के बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया को हराना आसान नही होगा. हालांकि, मैच में बारिश का खलल पड़ने की आशंका है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाने वाला है. यह मुकाबला कनाडा के लिहाज से बेहद ही अहम है.अगर कनाडा इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो ही उनके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. दूसरी टीम इंडिया इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ ना कुछ बदलाव कर सकती हैं. फ्लोरिडा में फैंस ने लगभग हमेशा हाई-स्कोरिंग गेम देखा है और इस मुकाबले में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. IND vs CAN, 33rd Match: फ्लोरिडा में कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए यहां सबसे ज्यादा रन; यहां जानें पूरी जानकारी
इन खिलाड़ियों के बीच होगा घमासान
रोहित शर्मा बनाम जेरेमी गॉर्डन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ रन बनाए हैं. इसके बाद पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. बतौर कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलकर आगे से टीम की अगुवाई करना चाहेंगे. ऐसी स्थिति में कनाडा के जेरेमी गॉर्डन उनके खिलाफ शानदार विकल्प साबित होंगे, जो अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
विराट कोहली बनाम डिलन हेलिगर
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं, लेकिन विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली 3 मैचों में सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं. इसीलिए, विराट कोहली को फ्लोरिडा की बल्लेबाजी वाली पिच पर बड़ी पारी खेलनी होगी. हालांकि, कनाडा के तेज गेंदबाज डिलन हेलिगर इस मैच में विराट कोहली के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है. डिलन हेलिगर ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.
सूर्यकुमार यादव बनाम कलीम सना
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआती दो मैचों में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फ्लॉप साबित हुए. पिछले मुकाबले में अमेरिका खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाया और भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा. इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव भारत की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रयास करेंगे. हालांकि, कनाडा के मीडियम पेसर कलीम सना र्यकुमार यादव के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. अगर सूर्यकुमार यादव और कलीम सना का आमना-सामना हुआ तो यह घमासान बेहद ही दिलचस्प रहेगा.
निकोलस किर्टन बनाम जसप्रीत बुमराह
कनाडा के स्टार बल्लेबाज निकोलस किर्टन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. निकोलस किर्टन वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा निकोलस किर्टन कई अलग-अलग टी20 लीग भी खेलते हैं. निकोलस किर्टन हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. हालांकि, बीच के ओवरों में निकोलस किर्टन का सामना टीम इंडिया के गेमचेंजर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हो सकता है. दोनों धुरंधरों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.
आरोन जॉनसन बनाम अर्शदीप सिंह
बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने यूएसए के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में चार विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. इस मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह से कुछ इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस मैच के पहले ओवर में अर्शदीप सिंह का सामना कनाडा की सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन से होगा. अगर आरोन जॉनसन क्रीज पर टिके रहे तो निश्चित ही मैच का रुख पलट सकते हैं. इसीलिए आरोन जॉनसन और अर्शदीप सिंह के बीच का यह घमासान देखने लायक रहेगा.