IND vs CAN, 33rd Match Stats And Record Preview: आज टीम इंडिया और कनाडा के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया और कनाडा (Photo Credits: Twitter)

IND vs CAN, 33rd Match, T20 World Cup 2024 Records and Approaching Milestones: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) के बीच आज यानी 15 जून को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 33वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Team India) ने पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं. टीम इंडिया के पास कनाडा के खिलाफ अपनी गलतियों में सुधार करने का मौका रहेगा. कनाडा के बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया को हराना आसान नही होगा. हालांकि, मैच में बारिश का खलल पड़ने की आशंका है. IND vs CAN, 33rd Match T20 World Cup 2024: टीम इंडिया और कनाडा के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाने वाला है. यह मुकाबला कनाडा के लिहाज से बेहद ही अहम है.अगर कनाडा इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो ही उनके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. दूसरी टीम इंडिया इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ ना कुछ बदलाव कर सकती हैं. फ्लोरिडा में फैंस ने लगभग हमेशा हाई-स्कोरिंग गेम देखा है और इस मुकाबले में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है.

आज के लिए पूर्वानुमान अच्छा नहीं है और अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो यूएसए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा और पाकिस्तान टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगा. भारत ने अपने पहले तीन मैचों में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए पर जीत हासिल करके सुपर 8 में जगह पक्की की है.

कनाडा ने भी इस वर्ल्ड कप में 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कनाडा को 2 मुकाबलों में हार मिली हैं, जबकि 1 में जीत दर्ज की है. कनाडा के सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन से भारतीय गेंदबाजों को बचकर रहना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आरोन जॉनसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा कनाडा के पास डिलन हेलीगर और कलीम सना जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 200 छक्के तक पहुंचने के लिए छह छक्कों की जरूरत है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 300 छक्कों तक पहुंचने के लिए छह छक्कों की दरकार है.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 200 चौके तक पहुंचने के लिए 5 चौकों की आवश्कयता है.