IND vs BAN Test Series: आर अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे

बांग्लादेश के खिलाफ जारी चटोग्राम टेस्ट में भारतीय पारी 300 तक सीमित नजर आ रही थी. दूसरे दिन सुबह 293 के स्कोर पर सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए थे. इसके बाद आर अश्विन ने पारी को संभाला और 8वें विकेट के लिए कुलदीप यादव (40) के साथ 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. आर अश्विन ने अपनी इस पारी में 113 गेंदों का सामना किया.

आर . आश्विन ( Photo Credit: Twitter/@BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. दूसरे दिन टीम इंडिया के आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने चटोग्राम टेस्ट में गेंद से पहले बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. अश्विन ने टीम इंडिया का स्कोर 404 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अश्विन दूसरे दिन की शुरुआत में श्रेयस अय्यर के साथ खेलने उतरे और सूझबूझ से बल्लेबाजी करते नजर आए.

श्रेयस अय्यर अपने स्कोर में महज 4 रनों जोड़ पाए लेकिन आर अश्विन ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया. टीम इंडिया की पहली पारी 404 रनों पर समाप्त हुई. आर अश्विन ने नंबर 8 पर भी खेलते हुए अपना 9वीं बार 50 से अधिक रन बनाए. आर अश्विन के करियर का यह 13वां टेस्ट अर्धशतक था. टेस्ट क्रिकेट में वह 5 शतक भी लगा चुके हैं. IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश पहुंचा टीम इंडिया का ये दिग्गज गेंदबाज, दूसरे टेस्ट में मिल सकता हैं मौका

बता दें कि आर अश्विन अमूमन नंबर 8 पर ही बल्लेबाजी करने आते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम टेस्ट में भी वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 9वीं बार उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया और इस मामले में उन्होंने रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया हैं. इस नंबर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज है.

नंबर 8 पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय

कपिल देव- 13

आर अश्विन- 9

रवींद्र जडेजा- 8

बांग्लादेश के खिलाफ जारी चटोग्राम टेस्ट में भारतीय पारी 300 तक सीमित नजर आ रही थी. दूसरे दिन सुबह 293 के स्कोर पर सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए थे. इसके बाद आर अश्विन ने पारी को संभाला और 8वें विकेट के लिए कुलदीप यादव (40) के साथ 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. आर अश्विन ने अपनी इस पारी में 113 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और दो छक्के जड़े. उनकी निचले क्रम में 58 रनों की उपयोगी पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर पहली पारी में 404 तक पहुंच गया.

Share Now

\