IND vs BAN, CWC 2019: जीत के बाद कोहली ने ट्वीट कर प्रशंसकों और बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल को प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया
विराट कोहली और रोहित शर्मा चारुलता पटेल जी मिलते हुए (Photo Credits: (Photo Credits: Twitter)

IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 40वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 28 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सभी क्रिकेट प्रशंसकों और विशेष रूप से 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल (Charulata Patel) जी को प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा है.

बता दें कि आज के मैच में जहां एक तरफ रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या छाए रहे तो वहीं दूसरी तरफ दर्शकदीर्घा में एक जबरा फैन का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. जी हां आज के मैच में एक 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल जी सबके आकर्षण का केंद्र बनीं रहीं. उनका उत्साह और क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख सभी उनके फैन बन गए.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: बांग्लादेश को 28 रनों से मात देते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, रोहित शर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच

मैच के बाद चारुलता के उत्साह के बारे मेंजब टीम इंडिया को पता चला तो टीम के कप्तान विराट कोहली और जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा तक उनसे मिलने पहुंचें. रोचक बात यह रही कि जिस उत्साह में वह मैच के शुरू में दिख रही थी लगभग 7 घंटे बाद जब मैच खत्म हुआ तब भी उनके चेहरे पर कोई थकावट नहीं दिख रही थी.

बता दें कि ANI से बात करते हुए इस बुजुर्ग महिला ने कहा कि "भारत विश्व कप जीतेगा. मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करता हूं कि भारत जीत जाए. मै टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं." बता दें कि इंटरनेट यूजर्स इस बुजुर्ग महिला की फोटो को इंटरनेट की बेस्ट फोटो बता रहे हैं. एक यूजर ने इसे 'साइट ऑफ द डे' कहा है और इनकी फोटो शेयर की है.