India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 20 फरवरी को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर सभी नजरें होंगी. क्योंकि भारतीय कप्तान इस समय शानदार फॉर्म में है. रोहित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 90 गेंदों में 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसे में आइए जानतें बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का वनडे में रिकॉर्ड कैसा है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
बता दें की रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इनसे पहले इस लिस्ट में विराट कोहली हैं. जिन्होंने 16 मैचों में 910 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ 17 मैचों में 56.14 की औसत और 97.27 की स्ट्राइक रेट से 786 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा हैं. 137 रन रोहित का बेस्ट स्कोर है. ऐसे में रोहित शर्मा के ये आंकड़े देखकर उम्मीद लगाई जा सकती हैं उनके बल्ले से बड़ी पारी आ सकती हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया आखिरी बार 2023 के वर्ल्ड कप में वनडे मैच खेला था. जहां रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने अब तक 10 मैच खेले हैं. जिसमें 53.44 की औसत और 82.50 की स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ा हैं. रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में 500 रन बनाने से केवल 19 रन दूर हैं. जबकि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं.













QuickLY