Ind vs Ban 1st Test: ऋषभ पंत ने अपने नाम दर्ज की बड़ी उपलब्धि, छक्कों और रनों के मामले में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Photo Credits: BCCI/Twitter

मुंबई: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चटोग्राम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले सेशन में ही तीन विकेट गंवा दिए और उसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. ऋषभ पंत क्रीज पर आने के बाद कई बेहतरीन शॉट्स लगाए. ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हुए.

पहली पारी में ऋषभ पंत ने 45 गेंद पर 46 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के भी पूरे हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में पंत ने 2 छक्के जड़े और इस आंकड़े को हासिल किया. Ind vs Ban Day 1 Test Live Score: टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, ऋषभ पंत 46 रन बनाकर हुए आउट

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टेस्ट मैचों में बेहतरीन रहा है और कई मैचों में पंत टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं. टेस्ट फॉर्मेट में पंत के सबसे ज्यादा रन हैं.ऋषभ पंत ने अभी तक 2 हजार से ज्यादा रन टेस्ट क्रिकेट में बना दिए हैं. वहीं वनडे में पंत के नाम 30 मैचों में 865 रन हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत ने 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के नाम 5 सेंचुरी है और वनडे में महज 1 शतक उन्होने लगाया है.

बता दें कि ऋषभ पंत अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लेकिन टी20 और वनडे में ऋषभ पंत उस प्रकार की बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. पंत ने टेस्ट मैचों में बिल्कुल वनडे और टी20 की तरह बल्लेबाजी की है. इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत काफी खुलकर खेलते हैं और ताबड़तोड़ रन बनाते हैं.