IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Score: बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, आर अश्विन और अनिल कुंबले का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड
Photo Credits: BCCI/Twitter

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तीसरे दिन का खेल जारी हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया ने फॉलो ऑन नहीं दिया. बांग्लादेश तरफ से मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.

बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है. चटोग्राम टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कुलदीप यादव अब बांग्लादेश में टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप यादव ने 16 ओवरों में महज 40 रन देकर 5 विकेट लिए और ये बांग्लादेश में किसी भी भारतीय गेंदबाज का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है. IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में करेंगे वापसी? इंजरी को लेकर मिला बड़ा अपडेट

इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम दर्ज था. आर अश्विन ने साल 2015 में 87 रन देकर 5 विकेट लिए थे और अनिल कुंबले ने साल 2005 में 55 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो बांग्लादेश में सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े जहीर खान के हैं. साल 2007 में जहीर खान मीरपुर में 87 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

बता दें कि कुलदीप यादव की लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. कुलदीप ने बेहतरीन गुगली और लेग स्पिन डाली और बल्लेबाजों को अपनी धुन पर नचाया. अब दूसरी पारी में भी कुलदीप से इसी तरह के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 258 रन पर दो विकेट गंवाकर घोषित कर दिया. टीम इंडिया की कुल बढ़त 512 रनों की हुई और बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 513 रनों का लक्ष्य. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 152 गेंदों में ताबड़तोड़ 110 रनों की पारी खेली. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए.