IND vs AUS, WTC Final 2023: डेविड वॉर्नर के लिए घातक साबित हो सकता है टीम इंडिया का ये धुरंधर गेंदबाज, जानें कैसा हैं रिकॉर्ड
Photo Credits: Twitter/ESPN

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड (England) के द ओवल स्टेडियम (The Oval Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम में शामिल किया है. मोहम्मद सिराज का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को काफी परेशान किया है. अब फाइनल में एक बार फिर दोनों ही खिलाड़ी आमने-सामने हो सकते हैं. मोहम्मद सिराज फाइनल में डेविड वॉर्नर पर भारी पड़ सकते हैं. MS Dhoni Spotted in Mumbai: घुटने की सर्जरी के बाद मुंबई में स्पॉट हुए एमएस धोनी; सीएसके कप्तान की तस्वीर हुई वायरल

बता दें कि मोहम्मद सिराज और डेविड वॉर्नर अब तक कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुके हैं. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को काफी परेशान किया है. डेविड वॉर्नर को मोहम्मद सिराज ने 70 गेंदों पर दो बार पवेलियन भेज चुके हैं. इसके साथ-साथ 55 गेंदें डॉट रही हैं. यह टेस्ट रिकॉर्ड है. मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के इस सीजन में भी प्रभावी गेंदबाजी की थी. अब इंग्लैंड के लंदन में फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.

डेविड वॉर्नर के लिए यह साल टेस्ट फॉरमेट के लिए काफी खराब रहा है. डेविड वार्नर ने सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 10 के स्कोर पर आउट हो गए थे. डेविड वार्नर 11 गेंदों में 2 चौके लगाकर आउट हो गए थे.

इसके बाद डेविड वार्नर भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. दूसरी पारी में केवल 10 रन बनाए. डेविड वॉर्नर को इस मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया था. जबकि दूसरी पारी में आर अश्विन ने अपना शिकार बनाया था. इसके बाद डेविड वार्नर दिल्ली टेस्ट में भी मोहम्मद शमी की गेंद का शिकार बने थे.