IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 15 सीरीज खेली गई हैं. टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम पर पूरी तरह भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आगाज 9 फरवरी से होगा. दोनों टीमें नागपुर टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

एमएस धोनी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की उलटी गिनती शुरू हो चुका है. इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा जिसके लिए अब एक हफ्ते से भी कम का समय शेष रहे गया है. इस बीच दोनों देशों की तरफ से एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी सामने आए. वहीं कई बतौर कप्तान भी बेहद सफल साबित हुए.

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम दर्ज हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एमएस धोनी ने कुल 13 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इसमें से 8 में एमएस धोनी को जीत मिली है. यह दोनों देशों के किसी भी कप्तान के द्वारा इस ट्रॉफी में सबसे अधिक जीत हैं. एमएस धोनी के बाद दूसरे पायदान पर हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ और माइकल क्लार्क जिनके नाम पांच-पांच जीत दर्ज हैं. IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; देखें पूरी लिस्ट

इसके बाद इस लिस्ट में नंबर आता है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सौरव गांगुली का. टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट

एमएस धोनी- 8 जीत (13 मैच)

स्टीव वॉ- 5 जीत (10 मैच)

माइकल क्लार्क- 5 जीत (8 मैच)

विराट कोहली- 3 जीत (10 मैच)

सौरव गांगुली- 3 जीत (9 मैच)

अजिंक्य रहाणे- 3 जीत (4 मैच)

पिछले 8 साल से अजेय हैं टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पलड़ा हमेशा भारी रहा है. टीम इंडिया आखिरी बार 2014-15 में यह ट्रॉफी को गवांया था. उसके बाद से टीम इंडिया अजेय है और बैक टू बैक तीन बार यह ट्रॉफी अपने नाम दर्ज कर चुकी है. मौजूदा समय में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है जिसने 2020-21 में यह ट्रॉफी अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीती थी. घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया 9 में से केवल एक बार 2004-05 में सीरीज हारी थीं. इस बार 16वां मौका होगा जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें सामने होंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs ENG 2nd Test 2025 Day 4 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड 8 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज़ में बनाई बढ़त, माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क बने जीत के हीरो; यहां देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के चौथे दिन ये टीम बनी फेवरेट

Australia vs England, 2nd Test Match Day 4 Pitch Report And Weather Update: ब्रिस्बेन में चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचा पाएंगे मैच या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे सीरीज में लीड, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England, 2nd Test Match Day 4 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\