मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में जारी हैं. सीरीज में वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. मौजूदा टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का विकेट चटकाकर अपने नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया. उस्मान ख्वाजा केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों शानदार तरीके से लपके गए और जडेजा का 250वां टेस्ट शिकार बने.
क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक कपिल देव और इमरान खान को पीछे छोड़कर जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने के साथ 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. ये उपलब्धि जडेजा ने करियर का 62वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की. इमरान खान को ये कारनामा करने के लिए 64 और कपिल देव को 65 टेस्ट खेलने पड़े थे. IND vs AUS 2nd Test: रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, एक विकेट लेते ही इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
250 टेस्ट विकेट लेने वाले आठवें भारतीय
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट के आंकड़े को छूने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा से पहले ये कारनामा अनिल कुंबले, आर अश्विन, कपिल देव, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, जहीर खान, बिशन सिंह बेदी कर चूके हैं. रवींद्र जडेजा ने 62वें टेस्ट की 117वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए 24.42 के औसत के साथ 250 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं.
Milestone ? - @imjadeja becomes the fastest Indian and second fastest in world cricket to 250 Test wickets and 2500 Test runs ??#INDvAUS pic.twitter.com/FjpuOuFbOK
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 62 टेस्ट की 90 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2593 रन 37.04 के औसत से बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 3 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं. रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 175* रन है. आज के मैच में भी जडेजा से काफी उम्मीदें हैं.