IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है. ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा हैं. टीम इंडिया को अगर डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी जगह बनानी हैं. ये सीरीज जीतना बेहद जरूरी हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का आगाज 9 फरवरी से नागपुर (Nagpur) में होने जा रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 9 से 13 फरवरी तक खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बेंगलुरु में खास तैयारी में जुटी हुई है.

पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया हैं. अपनी फिरकी से सबसे ज्यादा परेशान किया हैं. चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा कोहराम मचाया हैं. IND vs AUS Test Series: जानें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का इतिहास, देखें दिलचस्प आंकड़े

इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

अनिल कुंबले

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनिल कुंबले ने 30.32 की औसत से विकेट झटके हैं.

हरभजन सिंह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह दूसरे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन सिंह ने 18 मैचों की 35 पारियों में 95 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान हरभजन सिंह का गेंदबाजी औसत 29.95 रहा.

आर अश्विन

इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैचों की 34 पारियों में 31.48 की बॉलिंग एवरेज से 89 विकेट चटकाए हैं. आर अश्विन भी इस बार इस लिस्ट में आगे निकल सकते हैं.

कपिल देव

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान आलराउंडर कपिल देव इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों की 38 पारियों में 79 विकेट चटकाए हैं. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25.35 के लाजवाब गेंदबाजी औसत से गेंदबाजी की है.

Share Now

संबंधित खबरें

\