IND vs AUS, ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, मचा देंगे कोहराम
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2023 Preview: आस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना करने के लिये तैयार है आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत, कल खेला जाएगा वर्ल्ड कप का पांचवां रोमांचक मुकाबला

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में मैच कराने के फॉरमेट में बदलाव किया गया है. पहले सभी टीमों को दो खेमें में बांटा जाता था, लेकिन इस साल सभी टीमों का सभी के साथ एक-एक मुकाबला होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को कांटे की टक्कर होगी. वर्ल्ड कप से पहले जान लीजिए दोनों देशों में विश्व कप में किसका पलड़ा भारी है.

ऐसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइन अप

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. यहां कि चेपॉक स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खासी मदद मिलती आई है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर्स को शामिल किए जाने की तय खबर सामने आ रही है. मीडिया के अनुसार ये साफ हो चुका है कि टीम इंडिया आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव के साथ मैदान पर उतरने वाली है. वहीं टीम में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी कुछ ओवर्स करते हुए दिखाई देंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया करेगी वर्ल्ड कप का आगाज

टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. भारत सहित सभी टीमें लीग स्टेज में 9 मैच खेलेंगी. अब तक वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 12 बार भिड़ चुकी हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने 8 में बाजी मारी है जबकि 4 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज किया हैं.

शुभमन गिल का खेलना भी मुश्किल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जब से चेन्नई पहुंचे हैं उन्हें काफी हाई फीवर है और पूरी तरह से आराम कर रहे हैं. आज शुभमन गिल का टेस्ट किया जाएगा. जिसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल के खेलने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को डेंगू हुआ है. डेंगू से रिकवर होने में काफी समय लग जाता है. ऐसे में शुभमन गिल को आने वाले कुछ और मैच भी नहीं खेल सकते हैं.