IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: फॉर्म में लौटें शिखर धवन, गब्बर ने जड़ा करियर का 17वां शतक
शिखर धवन (Photo Credits: Getty Images)

IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत (India) ने शानदार शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रोहित शर्मा 57 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटें. शिखर धवन का बल्ला इसके बाद भी चलता रहा और उन्होंने अपने करियर का 17वां शतक जड़ा. शिखर ने 13 चौक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इससे पहले शिखर धवन फॉर्म में नहीं थे पर उन्होंने इस मैच  में धमाकेदार वापसी की है.

भारत की ओर से इस समय क्रीज पर शिखर के साथ कप्तान विराट कोहली मौजूद है. 30 ओवर्स तक भारत ने 1 विकेट खोकर 170 रन बना लिए थे. उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब होगा.

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: 'द ओवल' में दिखा नरेंद्र मोदी का क्रेज, पीएम का मास्क लगाकर मैच देखने पहुंचा ये शख्स

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 11 बार हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में 8 बार भारत को हराया है. भारत अभी तक सिर्फ 3 मुकाबले जीतने में सफल हुआ है. साल 2019 में देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 एक दिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों को 4-4 मैचों में जीत हासिल हुई.