भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का चौदहवां मुकाबला जारी है. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा 70 गेंदों पर 57 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच देखने के लिए 'द ओवल' में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी है. मैच के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का क्रेज भी देखने को मिला.
स्टेडियम में एक शख्स नरेंद्र मोदी का मास्क लगाकर मैच देखने पहुंचा था. उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. मास्क के अलावा उसका ड्रेसअप भी बिल्कुल नरेंद्र मोदी की तरह ही है. एक नजर डालिए इस तस्वीर पर:-
Look whoz here ...
Our beloved #Modi G .. 😋#INDvAUS #TheOval #CWC19 pic.twitter.com/X3oCYkPIqe
— Aiyappa CG (@yaps9) June 9, 2019
I see modi masks and t-shirts among the Kennington oval crowd 🤮
— Elephant Man (@ghantahaathi) June 9, 2019
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 11 बार सामना हुआ है. अभी तक ऑस्ट्रलिया का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में 8 दफा भारत को शिकस्त दी है. भारत अभी तक सिर्फ 3 मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है. अगर साल 2019 की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं. अब देखना होगा कि आज के मैच में किस टीम को विजय प्राप्त होती है.