Photo: Getty
टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी शतक जड़ दिया हैं. ये इस सीरीज में उनका तीसरा शतक हैं. उन्होंने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट और मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी शतक लगाया था. केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का जमकर समाचार लिया. उन्होंने इस दौरान 12 चौके लगाए.
बता दें कि सिडनी में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुवात बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 9 रन बनाकर पवेलियन औत गए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पारी को संवारा. अग्रवाल 77 रन बनाकर आउट हुए.
इस मैच में कैप्टन कोहली कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके. वे 23 रन बनाकर आउट हुए.













QuickLY