Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Brisbane Stats: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन के (Brisbane) गाबा (The Gabba) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को दस विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं.
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: एडिलेड के मैदान पर कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर
ब्रिसबेन में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड
बता दें कि गाबा के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक कुल 7 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को महज एक में जीत और 5 में शिकस्त मिली है. जबकि, एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ हैं. टीम इंडिया ने अपनी इकलौती जीत साल 2021 में दर्ज की थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से मैच जीता था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना सर्वोच्च टीम स्कोर 409 रन बनाया है, जबकि टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 58 रन रहा है.
ब्रिसबेन में कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अबतक कुल 66 मैच खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 42 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 10 में हार झेली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के 13 टेस्ट ड्रॉ और एक टेस्ट टाई पर भी समाप्त हुआ है. ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाईएस्ट स्कोर 645 रन और सबसे कम स्कोर 58 रन है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2024 में खेला था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज ने हराया था.
ब्रिसबेन में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
एमएल जयसिम्हा गाबा में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. एमएल जयसिम्हा ने इकलौते टेस्ट में 175 रन बनाए थे. एमएल जयसिम्हा के अलावा मुरली विजय ने 2 पारियों में 171 रन बनाए थे. इस मैदान में ऋषभ पंत ने 2 पारियों में 112 रन और शुभमन गिल ने 2 पारियों में 98 रन बनाए थे. गेंदबाजी में इएस प्रसन्ना ने 2 टेस्ट में 8 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने एक टेस्ट में 7 विकेट लिए थे. इस मैदान पर मोहम्मद सिराज ने इकलौते टेस्ट में 6 विकेट चटकाए थे.
ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों ने मचाया तांडव
बता दें कि ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग ने इस मैदान पर 17 टेस्ट में 63.57 की औसत से 1,335 रन बनाए थे. रिकी पोंटिंग के अलावा स्टीव स्मिथ ने यहां 10 टेस्ट में 54.73 की औसत से 821 रन और मार्नस लाबुशेन ने 6 टेस्ट में 497 रन (औसत- 62.13) बनाए हैं. शेन वॉर्न ने इस मैदान पर 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 68 विकेट लिए थे. शेन वार्न के अलावा नाथन लियोन ने 13 टेस्ट में 51 और मिचेल स्टार्क ने 11 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं.