Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 309 रनों की जरूरत हैं. भारत के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 29 गेंद में एक चौका की मदद से नौ और कप्तान अजिंक्य रहाणे 14 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. यह 10वां मौका है जब स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक और अर्धशतक लगाया है. स्टीव स्मिथ से पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस के नाम था. उन्होंने यह कारनामा नौ बार किया था.
- स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशैन भारत के खिलाफ एक ही टेस्ट में दो शतकीय साझेदारी करने वाले जोड़ीदारों के इलीट क्लब में शामिल हो गए हैं.
- स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में हमवतन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड बून को पीछे छोड़ दिया है. बून ने टेस्ट क्रिकेट में 7422 रन बनाए हैं. वहीं स्मिथ के नाम अब 7449 रन हो गए हैं.
- रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कैरेबियन खिलाड़ी मैलकम मार्शल को पीछे छोड़ दिया है. मार्शल ने टेस्ट क्रिकेट में 376 विकेट चटकाए हैं, जबकि अश्विन के नाम अब 377 विकेट हो गए हैं.
- इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच को पीछे छोड़ दिया है. रोच ने टेस्ट क्रिकेट में 204 विकेट चटकाए हैं, जबकि हेजलवुड के नाम अब 205 विकेट हो गए हैं.
- रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतकीय साझेदारी की. बता दें कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनर्स ने दोनों पारियों में 50 रन जोड़े हैं. इससे पहले भारतीय ओपनर्स ने ऐसा कमाल 1967-68 में किया था.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, यह स्टार खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए तैयार
बता दें कि सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल हैं. शर्मा 52 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बनें, जबकि जोश हेजलवुड ने गिल (31) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.