IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: मेलबॉर्न (Melbourne) स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. यह साल 2001 के बाद से तीसरा मौका है जब दो या दो से अधिक भारतीय खिलाड़ी देश के लिए विदेशी जमीं पर एक साथ डेब्यू कर हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और दीप दास गुप्ता ने 2001 में एक साथ डेब्यू किया था. इसके अलावा विराट कोहली, अभिनव मुकुंद और प्रवीण कुमार ने साल 2011 में देश के लिए क्रिकेट के मैदान में एक साथ आए.
बात करें अबतक दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर के बारे में तो शुभमन गिल ने देश के लिए तीन वनडे मैच खेलते हुए तीन इनिंग्स में 16.3 की एवरेज से 49 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेलते हुए 34 इनिंग्स में 73.5 की एवरेज से 2133, लिस्ट A क्रिकेट में 59 मैच खेलते हुए 58 इनिंग्स में 44.9 की एवरेज से 2336 और T20 क्रिकेट में 51 मैच खेलते हुए 48 इनिंग्स में 33.8 की एवरेज से 1217 रन बनाए हैं.
The moment when your dreams come true. No better stage than the Boxing Day Test to make your maiden Test appearance. @RealShubmanGill is now the proud holder of India's Test cap 🧢 No. 297. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/G0kdE9TgNU
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बताया भारत का भविष्य
शुभमन गिल ने देश की प्रतिष्ठित लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अबतक 41 मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 33.5 की एवरेज से 939 रन बनाए हैं. आईपीएल में गिल के नाम सात अर्धशतक दर्ज है. गिल का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन है.
वहीं बात करें मोहम्मद सिराज के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक एक वनडे और तीन T20 मैच खेलते हुए कुल तीन सफलता प्राप्त की है. वनडे क्रिकेट में सिराज के नाम एक भी सफलता दर्ज नहीं है, वहीं उन्होंने T20 क्रिकेट में देश के लिए तीन विकेट चटकाए हैं.
He battled personal tragedy, fought adversity and is now rewarded with India's Test 🧢 no. 298. Congratulations Mohammed Siraj. Go seize the day! #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/D48TUJ4txp
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
सिराज का घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 63 इनिंग्स में 147, लिस्ट A क्रिकेट में 46 मैच खेलते हुए 46 इनिंग्स में 81 और 67 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 90 विकेट चटकाए हैं. सिराज के नाम आईपीएल में 35 मैच खेलते हुए 35 इनिंग्स में 39 विकेट दर्ज है.