भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में मोहम्मद शमी (6) नाबाद हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत ही बेहद खराब रही. 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था.
भारत के लिए पुजारा के अलावा, रोहित शर्मा ने 37 और ऋषभ पंत तथा रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन बनाए. आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोस हाजलेवुड, पैट कमिस और नाथन ल्योन ने दो-दो विकेट लिए.
There it is, a brilliant ton for Cheteshwar Pujara from 231 balls!
That's his 16th hundred in Test cricket and third against Australia.#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/cD1rSObzGq
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2018
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और पहले 5 विकेट 100 रन के भीतर ही गिर गए थे. चेतेश्वर पुजारा ने पहले पंत और फिर अश्विन के साथ मिलकर पारी को संवारा. पुजारा पहले दिन ख़त्म होने से थोडा पहले ही आउट हो गए.