मुंबई: टेस्ट सीरीज़ (Test Series) के बाद टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेली जाएगी. इस सीरीज़ का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर वनडे में टीम इंडिया के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं. टीम इंडिया ने इस मैदान पर महज 45.45 प्रतिशत वनडे मैच ही जीते हैं. वहीं टूरिंग साइड यानी भारत का दौरा करने वाली टीमें इस मैदान पर अब तक 40.91 प्रतिशत मैच जीत चुकी हैं. IND vs AUS 1st ODI Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का पहला मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
जानें इस मैदान से जुड़े कुछ अहम फैक्ट्स
अबतक इस मैदान पर कुल 22 वनडे मैच खेले जा चुके हैं.
यहां पहला वनडे मैच 1987 में खेला गया था. वहीं, आखिरी मैच 2020 हुआ था.
इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 10 (45.45 प्रतिशत जीत) मैचों में जीत अपने नाम की है. वहीं, भारत का दौरा करने वाली टीमें ने 9 (40.91 प्रतिशत जीत) मैच अपने नाम किए हैं. जबकि, नेचुरल साइड ने कुल 3 (13.64) मैच जीते हैं.
वानखेड़े स्टेडियम में अब तक पहले बल्लेबाज़ी करने वाली और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं. पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 50-50 का रहा है.
यहां वनडे में 284/4 रनों का सबसे बड़ा रन चेज हुआ है. यह चेज 2017 में न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ किया था.
यहां वनडे मे श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने के नाम हाई स्कोर दर्ज है. उन्होंने 1997 में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए मैच में 151* रनों की पारी खेली थी.
वानखेड़े स्टेडियम में वनडे में टॉस हारने वाली टीम ने कुल 12 और टॉस जीतने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं.
इस मैदान पर खेले गए सभी वनडे मुकाबलों के रिजल्ट निकले हैं, कोई भी मैच ड्रॉ, टाई या बिन परिणाम के नहीं खत्म हुआ है.
यहां वनडे की एक पारी में हाई स्कोर 438/4 का रहा है. ये टोटल साउथ अफ्रीका ने 2015 में भारती टीम के खिलाफ बनाया था.
इस मैदान पर वनडे में सबसे कम टोटल 115 रनों का है. ये टोटल 1998 में बांग्लादेश ने टीम इंडिया के खिलाफ बनाया था.