IND vs AFG, Virat Kohli 71st Century: विराट कोहली ने जड़ा 71वां शतक, 122 पर नाबाद, खत्म हुआ 3 साल का सूखा

Virat Kohli 71st Century In IND vs AFG Asia Cup 2022: विराट कोहली के शतक का इंतजार पूरा हो गया है. कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर का 71वां शतक बना दिया है. कोहली ने 53 बॉल पर अपना शतक पूरा किया है. उन्होंने 61 गेंद पर नाबाद 122 रन बनाएं.

कोहली के शतक जड़ने का अंदाज भी काफी शानदार रहा. उन्होंने फरीद मलिक की गेंद को डीप-मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजकर शतक पूरा किया. कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. खास बात यह है कि कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक रहा.

कोहली ने लगभग तीन सालों के बाद अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था जहां उन्होंने कोलकाता में शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है. कोहली टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक जड़ दिया है. कोहली के इस शानदार शतक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का टारगेट दिया है. भारत आज की जीत के साथ एशिया कप का सफर खत्म करना चाहेगी. अफगानिस्तान ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया था. हालांकि उसे आखिरी ओवर में एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.