IND vs AFG 1st T20I: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, ऐसा रहा है आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड

India vs Afghanistan: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कल यानी 11 जनवरी को मोहाली में शाम सात बजे से खेला जाएगा. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच कल यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कल मोहाली (Mohali) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हुई हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं. टीम इंडिया का मोहाली में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है.

टीम इंडिया ने मोहाली में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेली हैं. इस दौरान टीम इंडिया को तीन मुकाबलों में जीत दर्ज हुयी है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. IND vs AFG 1st T20I: पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में एमएस धोनी और विराट कोहली को छोड़ देंगे पीछे

टीम इंडिया ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहला मुकाबला दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद दूसरा मैच मार्च 2016 में खेला. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थीं. तीसरा मैच टीम इंडिया ने सितंबर 2019 में खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था.

बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था. अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं जीती है. पिछले साल सितंबर में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला दुबई में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान की टीम को 101 रनों से हराया था.

गौरतलब है कि आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और जितेश शर्मा भी सीरीज का हिस्सा हैं. संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को टीम में जगह मिली है.

Share Now

\