मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच कल यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कल मोहाली (Mohali) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हुई हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं. टीम इंडिया का मोहाली में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. IND vs AFG 1st T20I: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, ऐसा रहा है आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. चोटिल होने की वजह से स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. अफगानिस्तान सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज तकरीबन 14 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे. रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, वहीं विराट कोहली तीन नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं.
पहले टी20 मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ करते दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को सौंपी जा सकती है. जितेश शर्मा लोअर आर्डर में आते ही बड़े शॉट्स खेलने में एक्सपर्ट हैं.
इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं चार नंबर पर तिलक वर्मा और पांच नंबर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. इसके बाद फिनिशर की भूमिका रिंकू सिंह निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल सात नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई दूसरे स्पिनर की भूमिका अदा कर सकते हैं. तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के कंधों पर हो सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.