Mitchell Starc Milestone: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने एलन डेविडसन को छोड़ा पीछें, ये खास कारनामा करने वाले बने बाएं हाथ के दूसरे गेंदबाज
मिशेल स्टार्क (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket team vs Australia National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 दिसम्बर ( शुक्रवार) से एडिलेड(Adelaide) के एडिलेड ओवल(Adelaide Oval) में खेला जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक नया मुकाम हासिल किया. स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के गेंदबाजों के रूप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में एलन डेविडसन को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इस सूची में उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम हैं. यह भी पढ़ें: भारत की हार और जीत से इस टीम को होगा फायदा, यहां जानें कुछ ऐसी नजर आ सकती हैं WTC पॉइंट्स टेबल

एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 180 रनों पर ऑलआउट कर दिया. उन्होंने 6 विकेट झटकते हुए अपने टेस्ट करियर का 15वां पांच विकेट का कारनामा (फाइव विकेट हॉल) पूरा किया. इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने एलन डेविडसन (14 फाइव विकेट हॉल) को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 82 टेस्ट पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की इस खास सूची में अब मिचेल स्टार्क 15 फाइव विकेट हॉल के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में शीर्ष पर पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 181 पारियों में 25 बार यह कारनामा किया है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल

वसीम अकरम -25

मिचेल स्टार्क - 15

एलन डेविडसन - 14

मिचेल जॉनसन -12

पहली पारी में स्टार्क की आक्रामक गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर दिया. उनकी तेज गति और सटीकता ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया. यह प्रदर्शन न केवल उनके करियर के लिए बल्कि टीम के लिए भी निर्णायक साबित हुआ. मिचेल स्टार्क का यह प्रदर्शन एक बार फिर दिखाता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में कितने प्रभावी गेंदबाज हैं. उनकी स्विंग और गति का संयोजन उन्हें किसी भी परिस्थिति में खतरनाक बनाता है. वसीम अकरम का रिकॉर्ड अभी दूर है, लेकिन जिस तरह स्टार्क अपने करियर में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वह इसे भी चुनौती दे सकते हैं.