ICC WTC Points Table: बेंगलुरु टेस्ट में मिली जीत के बाद पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया, डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीद बढ़ी, जानिए अन्य टीमों का हाल

अगली साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को अभी 7 और मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को अभी एक मुकाबला इंग्लैंड में खेलना हैं. बांग्लादेश में 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 4 टेस्ट खेलना बाकी हैं. ऐसे में टीम इंडिया अगर इन मुकाबलों में जीत दर्ज करता है तो लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने बेंगलुरू (Bengaluru) में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 238 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. इस पिंक-बॉल टेस्ट में मिली शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) भी क्लीन स्वीप कर ली हैं. टीम इंडिया ने इससे पहले टी20 सीरीज (T20 Series) में भी श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था. श्रीलंका पर मिली इस बड़ी जीत का टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंकतालिका (WTC Points Table) में भी बड़ा फायदा हुआ हैं. ICC WTC Points Table: मोहाली टेस्ट में मिली जीत के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची टीम इंडिया, जानिए अन्य टीमों का हाल

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंकतालिका में टीम इंडिया अब एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं. इस मैच से पहले टीम इंडिया पांचवें स्थान पर थीं, लेकिन श्रीलंका को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया को 12 पॉइंट्स मिले हैं और जीत का प्रतिशत 58.33 हो गया है.

टीम इंडिया इस समय अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत 77.77 है. दूसरे स्थान पर कायम पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 66.66 है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका का जीत का प्रतिशत 60 है. टीम इंडिया ने अब तक कुल चार सीरीज के तहत 11 मुकाबले खेले है. इसमें से टीम इंडिया को 6 में जीत मिली है और 3 मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. बाकी 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

अंकतालिका पर एक नजर-

Teams Percentage Points Points Won Lost Drawn Series Penalty Overs
Australia 77.77 56 4 0 2 2
Pakistan 66.66 40 3 1 1 3
South Africa 60.00 36 3 2 0 2
 India 58.33 77 6 3 2 4  3
Sri Lanka 50.00 24 2 2 2
New Zealand 38.88 28 2 3 1 3
Bangladesh 25.00 12 1 3 0 2
West Indies 23.33 14 1 3 1 3 -2
England 11.67 14 1 6 3 3

अगली साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को अभी 7 और मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को अभी एक मुकाबला इंग्लैंड में खेलना हैं. बांग्लादेश में 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 4 टेस्ट खेलना बाकी हैं. ऐसे में टीम इंडिया अगर इन मुकाबलों में जीत दर्ज करता है तो लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सकता है. टीम इंडिया ने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला फाइनल खेला था. लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

इस बार भी डब्ल्यूटीसी में 9 टीमों ने हिस्सा लिया हैं. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ छह सीरीज खेलेंगी. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण में इंग्लैंड सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आता है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनी.

Share Now

\