ICC WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इन कारणों से हारी टीम इंडिया, जानें कब हाथ से फिसला मैच

टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 444 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई.

टीम इंडिया ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल (The Oval) में खेला गया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 212 रनों से हराकर डब्लूटीसी के दूसरे सीजन के ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया हैं. इस तरह टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

इससे पहले टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 444 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टाइटल अपने नाम किया. ICC WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हुए नाराज, कहा- अच्छी पिच पर बल्लेबाजों ने निराश किया

इन कारणों से हारी टीम इंडिया

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की ख़राब गेंदबाजी

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज 76 रनों तक आउट हो चुके थे, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम को डूबने से बचा लिया. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतक बनाया. वहीं, इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने ख़राब गेंदबाजी का नजारा पेश किया.

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया केवल 296 रनों पर सिमट गई. कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. पहली पारी में टीम इंडिया के लिए सिर्फ अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया.

आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका ना देना

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद प्लेइंग इलेवन पर भी काफी सवाल उठे. आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करने पर कई धुरंधरों ने सवाल खड़े किए. दरअसल, इन धुरंधरों का मानना था कि उमेश यादव की जगह आर अश्विन को मौका देना चाहिए था.

टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 444 रनों का विशाल टारगेट मिला था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के बल्लेबाज आसानी से अपना विकेट देते रहे. टीम इंडिया की दूसरी पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. जबकि अंजिक्य रहाणे ने 46 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा.

Share Now

\