लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथम्पटन (Southampton) स्थित रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए हैं. टीम के लिए फिलहाल कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 12 गेंद में एक चौका की मदद से छह और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बिना खाता खोले खेल रहे हैं.
डब्ल्यूटीसी मुकाबले में अगर कप्तान विराट कोहली का बल्ला चलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एक दो नहीं बल्कि छह खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे. कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 7496 रन दर्ज है. वहीं उनके बल्ले से इस मैच में 63 रन निकलते हैं तो वह मौजूदा किवी बल्लेबाज रॉस टेलर (7506), पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी क्लाइव लॉयड (7515), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क टेलर (7525), पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसुफ (7530), मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (7540) और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गॉर्डन ग्रीनिज (7558) को पीछे छोड़ देंगे.
बात करें विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो खबर लिखे जानें तक उन्होंने देश के लिए 92 टेस्ट मैच खेलते हुए 154 पारियों में 52.41 की एवरेज से 7496 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 254 वनडे मैच खेलते हुए 245 पारियों में 59.1 की एवरेज से 12169 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट और वनडे के अलावा बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 90 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 84 पारियों में 52.6 की एवरेज से 3159 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट क्रिकेट में उनके नाम 28 अर्धशतक दर्ज है.