ICC World Cup 2023: अब तक इस वर्ल्ड कप में इन विस्फोटक बल्लेबाजों ने जमाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, ये धुरंधर हैं रेस में सबसे आगे
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's ODI World Cup 2023) भारत (India) में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे. इस वर्ल्ड कप में कुछ बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की लिस्ट में आगे चल रहे हैं. Australia vs Netherlands Live Score, World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीकी ने टॉस जीत के बल्लेबाजी करने का किया फैसला, देखें दोनों की प्लेइंग 11

इन बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा: इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब तक 17 छक्के जमा चुके हैं. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में फिलहाल छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से जमकर कोहराम मचा रहे हैं.

कुसल मेंडिस: इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस है. श्रीलंका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अब तक इस वर्ल्ड कप में महज 4 मुकाबलों में ही 14 छक्के जमा डाले हैं. कुसल मेंडिस जबरजस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

डेरिल मिचेल: इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल हैं. इस वर्ल्ड कप में डेरिल मिचेल अब तक 11 छक्के लगा चुके हैं. डेरिल मिचेल ने टीम इंडिया के शानदार पारी खेली थीं.

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. इस वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर अब तक 10 छक्के जड़ चुके हैं. डेविड वॉर्नर अब तक अपने बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं.

मिचेल मार्श: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज शामिल हैं. इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर मिचेल मार्श का नाम दर्ज हैं. इस वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श अब तक 9 छक्के जड़ चुके हैं.