ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, बेहतरीन आकंड़ों पर एक नरज
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. IND vs NED: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, मचा सकते हैं कोहराम; देखें 'रन मशीन' के शानदार आकंड़े

दिवाली के मौके पर टीम इंडिया आज बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भिड़ रही हैं. टीम इंडिया और नीदरलैंड्स की टीम के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का यह आखिरी मैच है. टीम इंडिया आज देश को दिवाली गिफ्ट देने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. टीम इंडिया लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल खेलना चाहेगी. इस बीच टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.

दो मैचों में तो टीम इंडिया ने अपनी विरोधी टीम को 100 रनों का स्कोर भी नहीं पार करने दिया. इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में विरोधी टीमों के खिलाड़ियों से काफी आगे नजर आ रही, जिसकी गवाही आंकड़े भी 40 मैचों के खत्म होने के बाद दे रहे हैं.

गेंदबाजी में इन आंकड़ों को देख भारतीय फैंस होंगे खुश

बता दें कि टीम इंडिया अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है, लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला हैं. अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया पहले नंबर पर है, जिन्होंने कुल 75 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है. साउथ अफ्रीका ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 72 विकेट हासिल करने में कामयाब हो सकी है. वहीं मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंकने के मामले में भी टीम इंडिया के गेंदबाज पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 19 मेडन ओवर्स फेंके हैं.

टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि आठ मैचों में से टीम इंडिया ने छह में विरोधी टीम को पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया. टीम इंडिया के खिलाफ केवल अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ही पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने में सफल हो सकी थी. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अब सबसे ज्यादा डॉट बॉल भी इस मेगा टूर्नामेंट में फेंकी हैं. इसमें टीम इंडिया की तरफ से 1141 डॉट बॉल फेंकी हैं, वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिन्होंने 1124 डॉट बॉल फेंकी है.

बाउंड्री देने के मामले में भी भारतीय गेंदबाज शानदार

अब तक इस वर्ल्ड कप में कई टीमों के गेंदबाज साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं, जिसमें आसानी से 400 से भी अधिक रन टीमें बनाने में सफल हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के गेंदबाज बाउंड्री देने के मामले में भी अब तक काफी कंजूस साबित हुए हैं. आठ मैचों में विपक्षी टीम के खिलाड़ी सिर्फ 27 छक्के और 130 चौके ही भारत के खिलाफ लगाने में अब तक कामयाब हो सके हैं.