ICC World cup 2019: 'ऑरेंज' कलर की नई जर्सी में दिखी कोहली-धोनी समेत पूरी इंडियन टीम, देखें- Photoshoot Video
'ऑरेंज' कलर की नई जर्सी में टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram/ @ICC)

आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 (ICC World cup 2019) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का विजयी अभियान जारी है. 30 जून को इंग्लैंड (England) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के लिए मैच अहम होगा. इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी. रविवार को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम एक अलग ही रंग में नजर आने वाली है. यहां इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ब्लू नहीं ऑरेंज जर्सी में मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया 30 जून 2019 को बर्मिंघम में पहली बार अपनी अवे जर्सी पहनेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर जर्सी की पहली तस्वीर पोस्ट की. नई जर्सी में गहरा नीला और ऑरेंज कलर का यूज किया गया है. सामने का हिस्सा पूरी तरह से नीला है जिस पर ऑरेंज कलर में INDIA लिखा है. वहीं बाजू और पीछे का पूरा हिस्सा ऑरेंज कलर में है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 टीम इंडिया की भगवा जर्सी: ट्विटर पर यूजर्स ने ऐसे लिए मजे...

बीसीसीआई की इस पोस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जर्सी पहने हुए तस्वीरें पोस्ट की. भारतीय क्रिकेट टीम के अफिशल इंस्टाग्राम पर भी अन्य भारतीय खिलाड़ियों जैसे एमएस धोनी, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक की नई जर्सी के साथ तस्वीर सामने आई.

 

View this post on Instagram

 

Ready to rumble in the new jersey. #TeamIndia 🇮🇳

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काफी जोशीले अंदाज में फोटोशूट करवाया और लिखा नई जर्सी के साथ हूं तैयार. वहीं तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपने टि्वटर पर नई जर्सी के साथ फोटो डाली. इसमें उनके साथ केएल राहुल भी हैं दोनों पीछे की तरफ मुंह करके खड़े हैं. फोटो शेयर करते हुए शमी ने लिखा, अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार.

 

View this post on Instagram

 

Team india ready to next match in New Jersey ✌🏻

A post shared by Mohammad Shami (@mdshami.11) on

आईसीसी के नियमानुसार किसी आईसीसी इवेंट्स में दो टीमें एक रंग की जर्सी पहने नहीं खेल सकती. इंग्लैंड मेजबान देश है इसलिए वह अपनी जर्सी के साथ खेलेगा और बाकी टीमें जो नीले रंग से मिलती-जुलती जर्सी पहनती हैं उन्हें अपनी ड्रेस में बदलाव करना होगा. यह नियम फुटबॉल के अवे और होम मुकाबलों में पहनी जाने वाली जर्सी से प्रेरित होकर बनाया गया है.ऐसे मामलों में मेजबान टीम को ही अपनी पूर्व ‌निर्धारित रंग की जर्सी पहनने की अनुमति होती है.

टीम इंडिया के छह मुकाबले हो चुके हैं और पांच में जीत के साथ कुल 11 अंकों के साथ वह तालिका में दूसरे स्थान पर है. भारत का एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था.