ब्रिस्टल. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के तुरंत बाद कुछ समय के लिए स्वदेश लौटेंगे और 15 जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वापस टीम के साथ आ जाएंगे. एसएलसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
एसएलसी ने कहा, "लसिथ मलिंगा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के तुरंत बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि उनकी सास का निधन हो गया है. वह 15 जून को आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं." यह भी पढ़े-BAN vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: एक और मैच चढ़ा बारिश की भेंट, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच रद्द
The remains of late Mrs. Kanthi Perera lie at the Barney Raymond Funeral Home at Colombo 08 and the funeral will take place on Thursday, 13th June at the Borella Cemetery. #RIP
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 11, 2019
मलिंग ने अभी तक इस विश्व कप में तीन मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए हैं. श्रीलंका का एक मैच हालांकि बारिश के कारण धुल चुका है. सात जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण धुल गया था.
श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में उसने वापसी करते हुए अफगानिस्तान को हराया था. ब्रिस्टल में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया? दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.