Fact Check: किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के बाद पाकिस्तान के झंडे के साथ पॉप सिंगर रिहाना की तस्वीर हुई वायरल, जानें इसकी सच्चाई
रिहाना की फेक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Fact Check: भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में पॉप सिंगर रिहाना (pop star Rihanna) के ट्वीट के बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रिहाना अपने हाथों में पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज (flag of Pakistan) थामे हुए नजर आ रही हैं. रिहाना ने सीएनएन की एक रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली में किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़पों और दिल्ली की सीमा से सटे कई जिलों में इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. किसान आंदोलन को लेकर रिहाना के ट्वीट से सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया. इसके साथ ही जलवायु कार्यकर्ता ग्रेट थनबर्ग सहित कई हस्तियों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था.

रिहाना ने ट्वीट किया था कि हम किसान आंदोलन के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? उनकी पोस्ट को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले और इसे कई लोगों ने रीट्वीट भी किया. किसानों के समर्थन में ट्वीट किए जाने के बाद पाकिस्तान के झंडे के साथ रिहाना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन का पॉपस्टार रिहाना ने किया समर्थन, दिलजीत दोसांझ ने तारीफ में बनाया गाना

देखें ट्वीट

देखें फेक तस्वीर- 

रिहाना की फेक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

हालांकि वायरल हो रही यह तस्वीर फेक है, मूल तस्वीर को मूल रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC Cricket World) यानी आईसीसी (ICC) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा 2019 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान शेयर किया गया था. मूल तस्वीर में रिहाना वेस्टइंडीज के राष्ट्रीय ध्वज को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को आईसीसी ने शेयर किया था. यह भी पढ़ें: Farmers Protests: इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट, कंगना रनौत ने कहा- वो आतंकवादी है

रिहाना की असली तस्वीर-

बहरहाल, किसान आंदोलन के बीच रिहाना की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो फेक है और उसे एडिट किया गया है. गौरतलब है कि किसानों के विरोध पर रिहाना के ट्वीट के बाद विदेश मंत्रालय ने भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को कम करने वाला एक बयान जारी किया था.

Fact check

Fact Check: किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के बाद पाकिस्तान के झंडे के साथ पॉप सिंगर रिहाना की तस्वीर हुई वायरल, जानें इसकी सच्चाई
Claim :

पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज के साथ सिंगर रिहाना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Conclusion :

छवि को एक अलग तस्वीर से रूपांतरित और संपादित किया जाता है

Full of Trash
Clean