मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने रमजान में कराया हॉट फोटोशूट तो हुईं Troll, यूजर्स ने कहा- अल्लाह के आजाब से डरो
हसीन जहां और मोहम्मद शमी (Photo Credits: Instagram)

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बोल्डनेस (Boldness) के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. हसीन जहां ने हाल ही में अपना ग्लैमरस फोटोशूट (Glamorous Photo shoot) कराया था जिसका वीडियो भी उन्होंने इंटरनेट पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग उनपर भड़क उठे हैं और उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.

हसीन जहां द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए वीडियो में वो चमकीले ड्रेस में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को पोस्ट करके लिखा, "सवाल करूं बार बार कैसे जीयु? नजाकते जिंदगी...बोली जैसे दिल चाहे वैसे जियो खुशी है तुम्हारी इबादत है खुश रहोगे तो दोनों जहां तुम्हारी है."

रमजान (Ramzaan) के महीने में इस वीडियो को देखकर काफी लोग नाराज हैं और इसपर कमेंट करते हुए उनसे कहा कि रमजान के महीने में इस तरह का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "रमजान की फिक्र तो कर लेती, अल्लाह के आजाब से डरो." वहीं अन्य लोगों ने कहा कि इस नंगेपन को इबादत नहीं कहा जाता. ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने बिकिनी में पोस्ट किया बोल्ड वीडियो, फैंस बोले- बड़ी सुंदर दिखती हो

हसीन जहां की फोटो पर कमेंट्स (Photo Credits: Instagram)

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां के रिश्तों में दरार की खबरें सुनने को मिली थी. हसीन ने उनपर कई सारे आरोप लगाए थे जिसके बाद से ही ये विवाद बढ़ता चला गया. हसीन जहां इन दिनों मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाने में जुटी हुई हैं.