ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2018: भारतीय महिला टीम T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 8 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. हम आपको बता दें कि इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी मिताली राज नही खेली थीं. मैच के बाद मिताली राज (Mithali Raj) की मैनेजर अनीशा गुप्ता ( Annisha Gupta) ने एक ट्वीट के जरिए हरमनप्रीत को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें 'अपरिपक्व', 'झूठी' और 'चालाक' बताया था. अनीशा ने अपने ट्विट में लिखा है, "दुर्भाग्यवश भारतीय टीम राजनीति में विश्वास करती है न कि खेल में. वहीं अब भारत की पूर्व कप्तान एवं तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी मिताली राज के समर्थन में आ गई हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami)ने कहा, 'मिताली राज को न खिलाने का फैसला टीम मैनेजमेंट का था. मुझे पता है मिताली को ना खिलाने के पीछे उनके कुछ कारण हो सकते हैं लेकिन बतौर क्रिकेट फैन मिताली को बाहर बैठते देखकर मुझे बुरा लगा.' झूलन गोस्वामी ने आगे कहा, 'हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके. खिलाड़ी हालात को अच्छे से समझ नहीं सके और अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गए.'
यह भी पढ़ें-भारतीय सनसनी मिताली राज बनी टी -20 फार्मेट की क्वीन, महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों में टॉप पर
ज्ञात हो कि मिताली राज ने टूर्नामेंट के दो मुकाबलों में शानदार अर्धशतक लगाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ जहां उनके बल्ले से 56 रन निकले तो आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 51 रन की पारी खेली थी. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. मिताली राज का सेमीफाइनल नही खेलना भारत के लिए बहुत हानिकारक सिद्ध हुआ था. परिणाम यह रहा कि भारत यह मैच 8 विकेट से हारकर T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.