नई दिल्ली: भारतीय टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शुक्रवार यानि आज अपने जीवन का 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बता दें कि सचिन का जन्म आज ही के दिन महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई शहर में हुआ था. सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर (Ramesh Tendulkar) और मां का नाम रजनी तेंदुलकर (Rajni Tendulkar) है.
ऐसा माना जाता है कि सचिन को क्रिकेट खेलने के लिए उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने ही प्रोत्साहित किया था. सचिन ने 24 मई, 1995 में डॉ. अंजलि महेता से शादी की. सचिन और अंजलि दोनो पहली बार एयरपोर्ट पर मिले थे, उस वक्त अंजली को सचिन और क्रिकेट दोनों के बारे में कोई ज्यादा ज्ञान नही था. सचिन और अंजलि के दो बच्चें है. बड़ी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और बेटे का अर्जुन तेंदुलकर है.
बात करें सचिन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 इनिंग्स में 15921 रन बनाए हैं. सचिन के बल्ले से इस दौरान 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में सचिन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 248 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 इनिंग्स में 18426 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में सचिन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 200 रन है. सचिन ने देश के लिए एक T20 मैच खेलते हुए 10 रन बनाए हैं.
Happy birthday to Sachin Tendulkar, the most prolific batsman of all time!
To celebrate, we will give you the opportunity to vote for his top ODI innings in a bracket challenge!
Stay tuned to join the celebrations 🎂 pic.twitter.com/3orof9LAvs
— ICC (@ICC) April 24, 2020
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में सचिन ने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 46 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 154 और T20 क्रिकेट में एक सफलता दर्ज है.