ICC T20I World Cup 2021: आकाश चोपड़ा ने T20I वर्ल्ड कप के लिए चुना 7 तेज गेंदबाज, देखें लिस्ट
आकाश चोपड़ा (Photo Credits: Instagram/cricketaakas)

नई दिल्ली, 2 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईसीसी T20I वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सात तेज गेंदबाजों को चुना है. उनका मानना है कि मौजूदा समय में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम कंफर्म नजर रहा है. वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर (Deepak Chahar) कप्तान की पहली पसंद हो सकते हैं.

इसके अलावा उन्होंने क्रमशः चौथे, पांचवें, छठवें एवं सातवें गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), टी नटराजन (T Natrajan), नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को चुना है. उनका कहना है कि श्रीलंका दौरे पर गए दीपक चाहर और नवदीप सैनी के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर रहेगी. वहीं शमी अनुभव की वजह से टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर अगर ये 2 स्टार खिलाड़ी चमके, तो टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी जगह

इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने भी हाल के दिनों में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको खुब प्रभावित किया है. वहीं तमिलनाडु के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज टी नटराजन का नाम भी इस रेस में शामिल है.

आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि स्पिन गेंदबाज के रूप में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को चुना जा सकता है. इसके अलावा श्रीलंका दौरे पर गए वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर और कुलदीप यादव भी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुए तो वह भी टीम शामिल हो सकते हैं.