SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर अगर ये 2 स्टार खिलाड़ी चमके, तो टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी जगह
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram/manishpandeyinsta)

कोलंबो, 2 जुलाई: भारतीय युवा ब्रिगेड मेजबान टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए कोलंबो (Colombo) पहुंच चुकी है. चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए एक बहुत ही मजबूत युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों की फौज तैयार की है. इस दौरे पर पहली बार छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी भेजा गया है. इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं जो टीम इंडिया में दोबारा अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में उन खिलाड़ियों के पास श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्का करने का सुनहरा मौका है. ऐसे में बात करें वो कौन से दो स्टार खिलाड़ी हैं जो श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी दोबारा धांक जमा सकते हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

मनीष पांडे (Manish Pandey):

कर्नाटक के 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी दिनों से जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में उनके पास श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का शानदार मौका है.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND Test Series 2021: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी की सलाह- रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को करनी चाहिए पारी की शुरुआत

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 26 वनडे मैच खेलते हुए 21 पारियों में 35.1 की एवरेज से 492 और 39 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 33 पारियों में 44.3 की एवरेज से 709 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक एवं T20I क्रिकेट में तीन अर्धशतक दर्ज है.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):

भारतीय टीम के 21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट एवं इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में वह अगर श्रीलंका के खिलाफ भी उम्दा बल्लेबाजी करने में कामयाब हुए तो वह टीम इंडिया में दोबारा नियमित खिलाड़ी बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya को अपनी पुरानी बल्लेबाजी आई याद, वीडियो शेयर कर लिखा...

बात करें शॉ के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए पांच टेस्ट मैच खेलते हुए नौ पारियों में 42.4 की एवरेज से 339 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए तीन वनडे मैच खलेते हुए तीन पारियों में 28.0 की एवरेज से 84 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन है.