ENG vs IND Test Series 2021: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी की सलाह- रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को करनी चाहिए पारी की शुरुआत
मयंक अग्रवाल (Photo Credits: Instagram/mayankagarawal)

इस्लामाबाद, 2 जुलाई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय टीम की नजर अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला पर टिकी हुई है. सीरीज शुरू होने से पहले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने से टीम की मुश्किलें कुछ हद तक बढ़ी हैं, लेकिन टीम के पास अन्य खिलाड़ियों के रूप में भी विकल्प मौजूद है. कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि भारतीय टीम को शुरूआती मुकाबलों में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जोड़ी के साथ मैदान में उतरना चाहिए. वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के रूप में अपना सुझाव दे रहे हैं.

इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी अपना सुझाव दिया है. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब करीब पांच सप्ताह बचे हुए हैं. सीरीज शुरू होने से पहले नियमित सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बाहर हो गए हैं, ऐसे में मयंक अग्रवाल के पास एक शानदार मौका है.'

यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरुआत, यहां पढ़ें टेस्ट क्रिकेट में अबतक कैसा रहा है प्रदर्शन

कनेरिया ने आगे बात करते हुए कहा कि, 'मयंक अग्रवाल को अगर मौका मिला तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. कुछ लोगों का मानना था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में गिल की जगह अग्रवाल को मौका मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, लेकिन अब मयंक अग्रवाल के पास अच्छा मौका है.'

इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में कहा कि देखते हैं टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को मौका देता है या नहीं. बात करें दानिश कनेरिया के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 61 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 112 पारियों में 34.8 की एवरेज से 261 और वनडे प्रारूप में 18 मैच खेलते हुए 18 पारियों में 45.5 की एवरेज से 15 विकेट चटकाए हैं.