ICC T20 World Cup: नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, टीम इंडिया को मिल सकता है सेमीफाइनल में एंट्री

टीम इंडिया ने अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया. वहीं, शुक्रवार को खेले गए चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को आखिरी चार में पहुंचने के लिए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबले और दिलचस्प होते जा रहे हैं. टीम इंडिया अब न्यूज़ीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच होने वाले मुक़ाबले पर निर्भर हैं. रविवार मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. इस मैच में अगर अफगानिस्तान की जीत हुई तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. न्यूजीलैंड के लिए भी ये ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही शर्मनाक शुरूआत रही. पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने 10 विकेट से हरा दिया है. वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से शिकस्त दी.  IND vs SCO, ICC T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड को हराने के बाद भी कप्तान विराट कोहली ने इस बात का जताया खेद, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया ने अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया. वहीं, शुक्रवार को खेले गए चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को आखिरी चार में पहुंचने के लिए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा. लेकिन रिकॉर्ड और आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं. नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड की टीम दबाव में बिखर जाती है. और अगर ऐसा हुआ फिर तो टीम इंडिया को सेमीफाइनल की टिकट मिल जाएगी.

न्यूजीलैंड अब तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है. न्यूजीलैंड ने साल 2007 और 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंची हैं. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया था. 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में 7 विकेट से रौंदा था.

न्यूज़ीलैंड की टीम अगर अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो फिर नेटरनरेट का किस्सा ही खत्म हो जाएगा. 8 अंकों के साथ वो सीधे सेमीफाइल में पहुंच जाएंगे. ऐसे में भारत और अफगानिस्तान दोनों की उम्मीदें खत्म हो जाएगी. अंकतालिका की बात करें तो फिलहाल ग्रुप बी में पाकिस्तान 8 अंकों के साथ पहले और न्यूजीलैंड 6 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं. टीम इंडिया अपना अगला मैच नामीबिया के साथ 8 नवंबर को खेलेगी. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

\