ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में ये तीन खिलाड़ी Rishabh Pant का काट सकते हैं पत्ता, इसमें से एक तो सबका चहेता
ऋषभ पंत (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया (India) के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं. पंत इस वक्त इंग्लैंड (England) दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके भारतीय टीम को सीरीज में जीत दिलाई थी. अब वो तीनों ही फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं. ENG vs IND Test Series 2021: अगर इंग्लैंड में चला Ravichandran Ashwin का जादू तो कई दिग्गजों के टूटेंगे रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत का रोल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में काफी अहम माना जा रहा है. लेकिन अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत को खास ध्यान देना पड़ेगा. बता दें कि 3 विकेटकीपर ऐसे हैं, जो उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में खतरा बन सकते हैं. ये 3 विकेटकीपर ऋषभ पंत से किसी भी मामले में कम नहीं हैं.

केएल राहुल

केएल राहुल ने पिछले 1 साल से जिस प्रकार का प्रदर्शन दिखाया हैं, उससे तो उन्होंने भारत की सीमित ओवर की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. केएल राहुल को न्यूजीलैंड के दौरे पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया था और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. केएल राहुल अब ऋषभ पंत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ी चुनौती पेश कर चुके है. टेस्ट सीरीज ऋषभ पंत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

ईशान किशन

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने श्रीलंका दौरे पर काफी प्रभावित किया हैं. किशन ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से खास तरह की चकम बिखेरी थी. भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके ईशान किशन में भी हुनर की कोई कमी नहीं है. ईशान किशन में जिस तरह का हुनर है, उससे तो वो टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत का पत्ता काटकर खुद उनकी जगह लेने का माद्दा रखते हैं. ईशान किशन को भी टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता हैं.

संजू सैमसन

संजू सैमसन ने आईपीएल 2020 में काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. भारत के लिए आने वाले सालों में संजू सैमसन एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं. संजू भी पंत के लिए चुनौती बनकर खड़े हो चुके हैं.