मुंबई: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) को रविवार को खेले गए मुकाबले में एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों 10 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 8 विकेट से हराया. टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 110 रन ही बना पाई. जवाब में कीवी टीम ने 14.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया दिग्गज स्पिनर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस हार की बड़ी वजह बताई हैं. T20 World Cup IND vs NZ: टीम इंडिया की हार के बाद शशि थरूर ने विराट कोहली पर उठाई उंगली, कहा, कप्तान को हमें बताना होगा ऐसा क्यों?
भज्जी ने टीम इंडिया की हार के पीछे की असली वजह 20 ओवर में 54 डॉट गेंद बताया है. हरभजन ने कहा कि करो या मरो के मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छी तरह स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 डॉट गेंदों खेलीं, जो 9 ओवर के बराबर हैं. यह एक रिकॉर्ड हो सकता है, जहां किसी टीम ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में इतनी सारी डॉट गेंदों का सामना किया है. अगर कोई टीम इतनी ज्यादा डॉट गेंद खेलेगी तो फिर वो उसी तरह का प्रदर्शन करेगी। अगर उन डॉट गेंदों पर सिंगल भी निकालते तो स्कोर कुछ और ही होता.
टीम इंडिया के आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. भारत शुरुआती झटकों के से उबर नहीं पाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर महज 110 रन ही बना सकी.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाया है. टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिये शुरुआत किसी भी तरह से अनुकूल नहीं रही. कोहली ने टॉस गंवाया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन (3) और केएल राहुल (18) के विकेट गंवा दिये. कोहली ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 17 गेंदों में कुल 9 रन बनाए. कोहली को ईश सोढी ने 11वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट के हाथों लपकवाया था. न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 33 गेंदे शेष रहते जीत गए.