मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत बेहद ही शर्मनाक रही और पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने 10 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करने के बाद टीम संयोजन को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भूमिका शामिल है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगा. टीम इंडिया के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि न्यूजीलैंड में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं जो कड़ी टक्कर देंगे. ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ Rohit Sharma के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, टी20 वर्ल्ड कप में बना सकते है कई बड़े रिकॉर्ड
पिछले दो साल से कमर की सर्जरी के कारण हार्दिक पांड्या लगातार गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, वहीं बल्लेबाजी में भी फ्लॉप नजर आ रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल के बाद हार्दिक पांड्या को वापस घर भेजना चाहता था, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कहने पर उन्हें रोका गया.
एमएस धोनी ने हार्दिक पांड्या के फिनिशिंग स्टाइल की तारीफ करते हुए उन्हें टीम में रहने की बात कही थी. बता दें कि एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर बने हुए हैं. पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद कई लोग सुझाव दे रहे हैं कि हार्दिक पांड्या की जगह टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जाना चाहिए. इससे भारतीय टीम को निचले क्रम में एक बल्लेबाज तो मिलेगा ही, साथ ही साथ छठे गेंदबाज की चिंता भी दूर हो जाएगी.
बता दें कि टीम इंडिया का अगला मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद ही अहम होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया को ये मैच किसी भी हालत में जीतना जरूरी हैं. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाया है.
टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.











QuickLY